नवम्बर 6, 2025 1:02 अपराह्न

printer

सरकारी बंद के बीच अमेरिका में कल से 40 हवाई अड्डों पर उड़ानों में 10% कटौती

अमरीका कल से 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती करेगा। अमरीका के परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि सरकारी बंद के 36वें दिन में प्रवेश करने के साथ हवाई यातायात नियंत्रण कार्यों पर बढ़ते दबाव के कारण यह निर्णय लिया गया है।

 

 

एहतियाती उपाय के रूप में इस कदम से वाणिज्यिक और मालवाहक उड़ानों सहित प्रतिदिन 3,500 से 4,000 उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है। आज और विवरण आने की उम्मीद है संघीय उड्डयन प्रशासन के अनुसार, बंद के कारण कर्मचारियों की कमी के बीच सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक था।