बागेश्वर में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ता अधिकारों और मानकों के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “क्वालिटी कनेक्ट अभियान“ की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि इस अभियान के तहत शासकीय विभागों और उनके अधीन अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर भारतीय मानकों की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 मानक मित्र बनाए गए हैं, जो विभिन्न विभागों में जाकर भारतीय मानकों की भूमिका और आईएसआई मार्क उत्पादों के महत्व पर चर्चा करेंगे।