अमरीका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप होने के चलते हज़ारों उड़ानें देरी से चल रही हैं। जिससे पूरे अमरीका के हवाई अड्डों पर व्यवधान बढ़ रहा है। संघीय सरकार का कामकाज एक महीने से ज़्यादा समय से ठप चल रहा है और सप्ताहांत में सरकारी कामकाज के ठप होने के बाद से सबसे ज़्यादा यात्रा व्यवधान देखे गए। अकेले रविवार को ही अमरीकी हवाई अड्डों से आने-जाने वाली पांच हजार से ज़्यादा उड़ानें देरी से चल रही थीं।
Site Admin | नवम्बर 4, 2025 8:25 पूर्वाह्न
सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप होने के चलते अमरीका में हवाई सेवाएं प्रभावित