सरकारी ई-मार्केट केन्द्र जी.ई.एम. पर चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 4 लाख करोड रुपये का सकल कारोबार हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दोगुना है। आज नई दिल्ली में जी.ई.एम. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.के सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इससे जी.ई.एम. पोर्टल की अनूठी डिजिटल क्षमताओं और कार्यक्षमताओं का पता चलता है। इससे पुष्टि हुई है कि सार्वजनिक खरीद में ज्यादा दक्षता, पारदर्शिता और बिना किसी बाधा के कारोबार होता है। उन्होंने कहा कि इस सकल कारोबार में लगभग 50 प्रतिशत योगदान सेवाओं की खरीद का है। पिछले वित्त वर्ष में जी.ई.एम. पर सेवाओं की खरीद की तुलना में इस वर्ष 205 प्रतिशत की वृद्धि हुई। श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन यानी वोकल फॉर लोकल, एक जिला एक उत्पाद, स्टार्टअप रनवे जैसे प्रयासों से जी.ई.एम. ने घरेलू कारोबारियों को बढने और फलने-फूलने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराएं हैं। इस अवसर पर वाणिज्य मामलों के अपर सचिव अनन्त स्वरूप भी उपस्थित थे।