मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 5:43 अपराह्न

printer

सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) ने 2016 में अपनी स्थापना के बाद से 15 लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक कारोबार किया

सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) ने 2016 में अपनी स्थापना के बाद से 15 लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक कारोबार किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि यह उपलब्धि खरीदारों और विक्रेताओं के बीच विश्वास और भरोसे को दर्शाती है। जेम सूक्ष्म और लघु उद्यमों, स्टार्टअप्स, महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमों और स्वयं सहायता समूहों सहित एक मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हुआ है।

    जेम के सीईओ मिहिर कुमार ने कहा है कि यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल करना हितधारकों के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उन लाखों विक्रेताओं और खरीदारों की है जिन्होंने देश में सार्वजनिक खरीद के तरीके को बदल दिया है।