मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 10:57 पूर्वाह्न

printer

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाओं के निःशुल्क वितरण, आपूर्ति और उपयोग में बिहार पूरे देश में शीर्ष पर

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाओं के निःशुल्क वितरण, आपूर्ति और उपयोग में बिहार पूरे देश में शीर्ष पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी दवा वितरण और उपयोग से संबंधित सितम्बर माह की रैंकिंग में बिहार ने सतहत्तर दशमलव दो-दो प्रतिशत अंकों के साथ देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। सूची में दूसरे स्थान पर राजस्थान है। मंत्रालय के अनुसार कुल ग्यारह मापदंडों के आधार पर बिहार देशभर में अव्वल रहा है।

 

इधर, आयुष्मान-भारत-डिजिटल-मिशन स्कैन और शेयर करने के मामले में इस वर्ष सितंबर माह में टोकन जारी करने में बिहार ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया। इससे ओपीडी में निबंधन के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ती। साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड को स्वास्थ्य संस्थानों में साझा करना आसान हुआ है।