भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आज पूर्वी चंपारण के सुगौली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का कार्यक्रम है। श्री चौधरी रक्सौल बाजार में एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में रोड-शो करेंगे। इधर, राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी आज सीवान, वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वाम दल भाकपा, माकपा और माले के वरिष्ठ नेता इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में अनेक स्थानों पर जन सम्पर्क और जनसभा कर रहे हैं।
Site Admin | मई 21, 2024 7:23 अपराह्न
सम्राट चौधरी रक्सौल बाजार में एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में रोड-शो करेंगे