सम्भल जिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रथम सम्भल कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के संबंध में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पैंसिया ने बताया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ 28 सितम्बर को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और पीएम कुसुम योजना पर चर्चा के साथ होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत 28 सितंबर को लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी भजन व लोक गायन की प्रस्तुति देंगी।
29 सितंबर को कवि सम्मेलन होगा जबकि 30 सितंबर को मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर अपनी प्रस्तुतियों के साथ सम्भलवासियों के बीच होंगे। जिलाधिकारी ने बताया है कि सम्भल कल्कि महोत्सव में स्टाल लगाने के इच्छुक व्यक्ति कल तक महोत्सव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल से सम्पर्क कर सकते हैं।