अगस्त 2, 2024 7:54 अपराह्न

printer

समूचे पश्चिमी अमरीका के जंगलों में लगी विनाशकारी आग का कहर जारी

 

समूचे पश्चिमी अमरीका के जंगलों में लगी विनाशकारी आग का कहर जारी है। कैलिफोर्निया अबतक की सबसे भीषण आग से जूझ रहा है और कोलोराडो में आग तेजी से विकराल रूप लेती जा रही है। भीषण आग से कई लोगों की जान गई है। कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार, बुधवार दोपहर तक, आग ने तीन लाख 91 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था। राज्‍य की चार काउंटियाँ आग से बुरी तरह प्रभावित हैं। दमकल की पांच सौ 21 गाड़ियां, 41 हेलीकॉप्टर और पांच हजार आठ सौ से अधिक अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में लगे हैं। कोलोराडो में भी स्थिति गंभीर है। सैकड़ों लोगों को अपने घर छोडने पर मजबूर होना पडा है। एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला