केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने आज कहा कि समुद्री क्षेत्र, 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह बात उन्होंने तिरुवनंतपुरम में विझिंजम बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में कही।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल ने कहा कि विझिंजम बंदरगाह तटीय विकास और रोजगार सृजन के लिए एक मॉडल बनकर उभरेगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विझिंजम बंदरगाह के विकास के दूसरे चरण का उद्घाटन किया, जिसमें 9,700 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना केरल के बुनियादी ढ़ांचे में एक नए अध्याय की शुरुआत है।