हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि अब राजनीतिक दल या प्रत्याशी सार्वजनिक सभा नहीं कर सकेंगे और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि उम्मीदवार और चुनाव एजेंटों को छोड़कर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता या नेता तथा प्रचारक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रह सकते हैं। सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को भी मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे की समयावधि से पहले निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।