मार्च 10, 2025 9:26 पूर्वाह्न

printer

समान नागरिक संहिता से महिला सशक्तिकरण के नए अध्याय की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई समान नागरिक संहिता से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के नए अध्याय की शुरुआत हुई है। श्री धामी ने उत्तर प्रदेश के गजरौला में स्थित वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में उत्तराखण्ड में सर्वप्रथम ‘समान नागरिक संहिता’ लागू किये जाने पर आयोजित समारोह में ये बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी लागू होने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं और मुस्लिम बहन-बेटियों को भी हलाला, बहुविवाह, बाल विवाह और तीन तलाक जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिली है। श्री धामी ने कहा कि इस कानून के माध्यम से किसी भी धर्म की मूल मान्यताओं और प्रथाओं को नहीं बदला गया है।