मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि समान नागरिक संहिता कानून महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता समाज के विभिन्न वर्गों, विशेष रूप से माताओं-बहनों और बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करने में सहायक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के लिये समान कानून लागू करना उनकी सरकार का संकल्प रहा है।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 3:08 अपराह्न
समान नागरिक संहिता कानून महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगाः सीएम धामी
