श्री नारायण गुरू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज समाज पर उनके प्रभाव और दृष्टिकोण का स्मरण किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि समानता, सहानुभूति और वैश्विक भाईचारे की उनकी शिक्षाएं व्यापक रूप से गुंजायमान हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नारायण गुरू ने सामाजिक सुधार और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शिक्षा को जारी रखने का आह्वान किया।
Site Admin | सितम्बर 7, 2025 5:25 अपराह्न
समानता, सहानुभूति और वैश्विक भाईचारे की श्री नारायण गुरू की शिक्षाएं व्यापक रूप से गुंजायमान हैं: प्रधानमंत्री मोदी
