मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 3:22 अपराह्न

printer

समाज के पीड़ित बच्चों, महिलाओं व दिव्यांगों को कानूनी सहायता देने के मकसद से जबलपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में लीगल एड क्लीनिक शुरू किया

समाज के पीड़ित बच्चों, महिलाओं व दिव्यांगों को कानूनी सहायता देने के मकसद से जबलपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में लीगल एड क्लीनिक शुरू किया गया। जबलपुर में यह पहला केंद्र है। इससे अब किसी भी असहाय को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लीगल एड क्लीनिक में एक वकील होगा, जिसे पीड़ित अपनी समस्याएं बता सकेंगे। इस केंद्र से दिव्यांग, महिलाएं और बच्चे लाभ पा सकते हैं। अपर जिला जज उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि लीगल एड क्लीनिक वह योजना है, जिसमें निर्धन, असहाय और मुख्यालय तक न पहुंचने वालों को न्याय दिलाया जाता है।