मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 7:28 अपराह्न

printer

समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया

समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आज बवाना विधानसभा क्षेत्र के माजरा डबास औऱ बुढ़नपुर माजरा गांव में नई पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बवाना क्षेत्र के कई गांवों में पानी की लाइनें 35-40 वर्ष पुरानी हो चुकी हैं, जिनकी वजह से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि ये सभी जर्ज़र पाइपलाइनें बदली जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन गांवों और जे जे कॉलोनियों में अब तक लाइनें नहीं बिछाई गई हैं, वहाँ भी अंतिम छोर तक पाइपलाइन पहुंचाकर हर घर को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।