समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आज बवाना विधानसभा क्षेत्र के माजरा डबास औऱ बुढ़नपुर माजरा गांव में नई पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बवाना क्षेत्र के कई गांवों में पानी की लाइनें 35-40 वर्ष पुरानी हो चुकी हैं, जिनकी वजह से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ये सभी जर्ज़र पाइपलाइनें बदली जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन गांवों और जे जे कॉलोनियों में अब तक लाइनें नहीं बिछाई गई हैं, वहाँ भी अंतिम छोर तक पाइपलाइन पहुंचाकर हर घर को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।