जनवरी 4, 2026 8:11 अपराह्न

printer

समाज कल्‍याण मंत्री, रविन्‍द्र इन्‍द्राज सिंह विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए

समाज कल्‍याण मंत्री, रविन्‍द्र इन्‍द्राज सिंह विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित कॉलेज छात्रों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्‍होंने लुई ब्रेल द्वारा ब्रेल लिपि के आविष्‍कार की सराहना करते हुए कहा कि इस माध्यम से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समान अवसर का मार्ग प्रशस्त हुए हैं। श्री सिंह ने इन विद्यार्थियों के सशक्तिकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सम्मानजनक भविष्य के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर, दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने ब्रेल के महत्व पर बल दिया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सूद ने कहा कि ब्रेल केवल पढ़ने-लिखने की एक प्रणाली नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और सम्मान को बढ़ावा देती है। साथ ही, उन्होंने कहा कि सुलभ और समावेशी संचार को बढ़ावा देकर ऐसा समाज बनाया जा सकता है, जहां ज्ञान, अवसर और भागीदारी सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध हों।