वीर रजाणी युवक मंडल बाईग-धारा के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र और टीम सहभागिता के सहयोग से बाईग-धारा में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की भूमि पर दियार, किकर, बान आदि के लगभग 150 पौधे रोपे गए। युवक मंडल के प्रधान ने कहा कि युवक मंडल के सदस्यों द्वारा पहले भी यहां बहुत से पेड़ लगाएं गए है जो कि काफी बड़े हो गए है और इनका रखरखाब भी युवक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ. लाल सिंह, उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र कुल्लू, ने युवक मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हितों में किए जाने वाले कार्यों में युवक मंडलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी समाज के विकास और समृद्धि के लिए आवश्यक है। साथ ही उन्होंने युवक मंडलों को प्रेरित किया कि वे न केवल पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों में, बल्कि समाज की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान दें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवक मंडल की सक्रियता अत्यंत जरूरी है |
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और युवक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई , कार्यक्रम में वीर रजाणी युवक मंडल के प्रधान कुशल सिंह, उपप्रधान रोशन लाल, सचिव लुदर चंद, पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, और युवक मंडल के सक्रिय सदस्य जैसे रंजीत सिंह, दुर्गा सिंह, पूर्ण चंद, रामधन, पवन, हेमराज, अक्ष ठाकुर, हेम राज, अजय, संदीप आदि उत्साहपूर्वक शामिल हुए।