समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने किसानों के कल्याण पर ध्यान नहीं दिया। नोएडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आईएनडीआई गठबंधन सत्ता में आया, तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की कानूनी गारंटी सुनिश्चित की जाएगी। श्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा उत्तरप्रदेश के विकास के लिए काम किया है।