समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे। वह कन्नौज से सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां से वह हाल ही में निर्वाचित हुए हैं। वह 2022 के विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे। इटावा जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत जल्द वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को अपने फैसले से अवगत कराएंगे।
इस बीच प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने आज यूपी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे विधान परिषद के सदस्य थे। दो दिन पहले ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी।