भारतीय प्रेस महापंजीयक योगेश बावेजा ने कहा है कि समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रेस सेवा पोर्टल को एकल-खिड़की समाधान के रूप में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से पारदर्शिता बढ़ेगी, अनुमोदन में तेज़ी आएगी और प्रकाशकों के लिए व्यवसाय करना आसान होगा। उन्होंने कहा इससे प्रकाशकों की समस्याओं का समाधान होगा। श्री बावेजा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत हैदराबाद में पत्र सूचना कार्यालय के वार्तालाप कार्यक्रम में प्रकाशकों से बातचीत कर रहे थे।
पत्र सूचना कार्यालय हैदराबाद की अपर महानिदेशक श्रुति पाटिल ने बताया कि यह तेलंगाना में अपनी तरह का पहला संवाद सत्र था। इसका उद्देश्य प्रकाशकों के प्रश्नों का उत्तर देना और नए पत्रिका पंजीकरण अधिनियम पर मार्गदर्शन करना था। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रकाशकों के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।
उप-प्रेस पंजीयक आशुतोष मोहले ने कहा कि पिछले वर्ष मार्च से पूरी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि 60 दिनों के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो आवेदन को स्वीकृत मान लिया जाएगा।