राज्य शासन ने बारिश के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में जल जनित रोगों उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, पीलि
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विवेक कुमार पोरवाल ने कलेक्टरों और विभागीय अधिकारियों से कहा है कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में अस्थाई राहत शिविरों के लिये मेडिकल टीम का गठन और संक्रामक रोगों की रोकथाम की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
जिले के बाढ़ संभावित क्षेत्रों के समस्या मूलक ग्रामों तथा दुर्गम क्षेत्रों को चिन्हित किया जाये तथा बाढ संभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर स्थापित की जाये।