प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन के लिए 7 लाख 66 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है। गत वर्ष करीब 7 लाख 54 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था। पंजीयन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर थी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि मोटे अनाज का उपार्जन 22 नवम्बर और धान का उपार्जन 2 दिसम्बर से किया जायेगा। किसान पंजीयन में यह रकबा 13 लाख 79 हजार 632 लाख हेक्टेयर है। रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले द्वारा किया जा रहा है।