दिसम्बर 20, 2025 8:11 पूर्वाह्न

printer

समझौता ज्ञापन के माध्‍यम से भारत-नीदरलैंड संयुक्त व्यापार और निवेश समिति बनाने की घोषणा की

भारत और नीदरलैंड्स ने आज एक समझौता ज्ञापन के माध्‍यम से भारत-नीदरलैंड संयुक्त व्यापार और निवेश समिति- जे.टी.आई.सी. बनाने की घोषणा की। यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को और मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय के बीच इस समझौता ज्ञापन की औपचारिक घोषणा कल विदेश मंत्री डेविड वैन वील की भारत यात्रा के अवसर पर की गई।

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन में व्यापार और निवेश संबंधी मामलों पर नियमित संवाद और सहयोग के लिए एक औपचारिक संस्थागत ढांचे के रूप में जेटीआईसी की स्थापना का प्रावधान है। जेटीआईसी द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की समीक्षा करने, दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार और निवेश संबंधी बाधाओं को दूर करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक तंत्र के रूप में कार्य करेगी।