मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 6:11 अपराह्न

printer

समग्र श्रेणी में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क दो हजार चौबीस में बिहार के शिक्षण संस्थानों ने बेहतर स्थान प्राप्त किया

समग्र श्रेणी में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क दो हजार चौबीस में बिहार के शिक्षण संस्थानों ने बेहतर स्थान प्राप्त किया है। सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी पटना को चौंतीसवां और एनआईटी, पटना को पचपनवां स्थान मिला है। प्रबंधन वर्ग में बोधगया स्थित आईआईएम को पैंतीसवां और विधि वर्ग में चाणक्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालय को तीसवां स्थान प्राप्त हुआ है।

 

इसके साथ ही सूची में पटना एम्स को छब्बीसवां स्थान मिला है। कृषि क्षेत्र में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, पूसा ने उनतीसवां स्थान हांसिल किया है।

 

वहीं, पटना विमेन्स कॉलेज ने भी इस सूची में शीर्ष तीन सौ महाविद्यालयों में अपना स्थान बनाया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल नई दिल्ली में ये रैंकिंग जारी की। अभी तक इसको मिला के नौ एडिशन की एनआईआरएफ की रैंकिंग हुई है। सोलह कैटेगरी में इस बार रैंकिंग किया गया। तीन नये कैटेगरी को इस बार जोडा भी गया है।

 

आने वाले दिनों में रैंकिंग बहुआयामी हो उसको भी ध्यान रखा जायेगा। जो एक्रीडेशन प्रोसेस है उसमें भी काफी रिफार्म किया गया है काफी उसको ट्रांसपैरेन्ट्स किया गया है। इस सूची में देश के अंठावन हजार से अधिक शिक्षण संस्थानों में से छह हजार पांच सौ संस्थान शामिल किये गये हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई तीसरे स्थान पर है।