दिसम्बर 1, 2025 12:27 अपराह्न

printer

सभी सांसद अपनी सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को कायम रखेंगे: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आशा व्यक्त की है कि सभी सांसद अपनी सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को कायम रखेंगे। उन्होंने शीतकालीन सत्र के सार्थक और उत्पादक रहने की भी उम्‍मीद जताई। श्री बिरला ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 18वीं लोकसभा का छठा सत्र आज से शुरू हो रहा है।

 

उन्होंने कहा कि संसद का प्रत्येक सत्र कर्तव्य, संयम और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की याद दिलाता है और जन प्रतिनिधित्व की सच्ची भावना को मजबूत करता है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसद राष्ट्र की अपेक्षाओं, जन आकांक्षाओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी को व्यक्त करने का शीर्ष मंच है।