मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 1, 2025 3:45 अपराह्न

printer

सभी पोलिंग बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य सभी पोलिंग बूथ पर “बूथ लेवल एजेंट” (बीएलए) की नियुक्ति को लेकर चर्चा करना था।

डॉ. जोगदंडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीएलए की तैनाती की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति से पोलिंग बूथ के अंतर्गत नागरिकों को बेहतर मार्गदर्शन और सहायता मिल सकेगी। इसके लिए दलों को निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी भरकर बीएलए की जानकारी आयोग को उपलब्ध करानी होगी।

डॉ. जोगदंडे ने सभी राजनैतिक दलों से जल्द से जल्द बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति करने का अनुरोध किया है।