छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में इन दिनों जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के पहले दिन कल सात हजार सात सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से चार हजार दो सौ से अधिक आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों और संभागीय क्षेत्रीय कार्यालयों के संयुक्त संचालकों से फोन पर बातकर शिविरों के सुचारु संचालन के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ आवेदनों का तत्काल निराकरण करने को कहा है। यह पखवाड़ा दस अगस्त तक चलेगा।