छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में श्रम विभाग द्वारा लगभग 2 हजार मोबाईल कैंप लगाकर श्रमिकों को योजनाओं और पंजीयन के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सत्ताईस हजार से अधिक नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। वहीं, मौके पर ही आठ हजार सात सौ से अधिक आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
गौरतलब है कि श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों के पंजीयन का नवीनीकरण इकतीस दिसम्बर तक किया जाएगा।