प्रदेश के सभी जिलों में आपदा प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जिला आपदा प्रबंधन योजना और राज्य आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये।
वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आगामी गर्मी के मौसम के लिए राज्यों के साथ बैठक कर हीट वेव से निपटने की रणनीति पर चर्चा की। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। बैठक के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एन०डी०एम०ए ने अस्पतालों में हीट स्ट्रोक रूम बनाने, और एंबुलेंस में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एन०डी०एम०ए मुख्यालय से हुई इस बैठक में सभी राज्यों को हीट वेव कार्ययोजना बनाने और प्रत्येक राज्य में एक हीट नोडल अधिकारी की तैनाती करने के निर्देश भी दिए गए।