मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2024 9:06 अपराह्न

printer

सभी जिला मुख्यालयों में स्थित मतगणना स्थलों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया

कल होने वाली मतगणना के लिए आज छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में स्थित मतगणना स्थलों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने मतणगना केन्द्रों का अवलोकन कर सभी तैयारियों का जायजा लिया।
कल मतगणना केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पहले और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी, जहां से सौ मीटर का क्षेत्र पैदल यात्री क्षेत्र होगा। दूसरे स्तर में राज्य सशस्त्र बल की तैनाती की जाएगी। यहां पर प्रवेश से पहले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र के आधार पर जांच व तलाशी होगी। तीसरे स्तर में मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार पर केन्द्रीय पुलिस बल-सी.ए.पी.एफ. के जवान मौजूद रहेंगे।