रायपुर में रामनगर, गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में बीते पांच अप्रैल को आग लगने के मामले की जांच छह सदस्यीय समिति ने शुरू कर दी है। इस समिति का गठन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भीम सिंह कँवर की अध्यक्षता में किया गया है। श्री कँवर ने बताया कि यह जाँच समिति आग लगने के कारण, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोग और इस दुर्घटना से कंपनी को हुए वित्तीय और भौतिक क्षति की जांच करेगी। साथ ही भंडार गृह को संचालित करने की वैकल्पिक व्यवस्था और भविष्य में इस प्रकार की अन्य दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए सुझाव के बिंदुओं पर जाँच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जाँच समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट कार्यालय कार्यपालक निदेशक के समक्ष पेश करेगी। इस बीच, बिजली विभाग सब डिवीजन में लगी आग को बुझाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस आगजनी में कंपनी की करोड़ों रूपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 9:04 अपराह्न
सब डिवीजन परिसर में आग लगने के मामले की जांच छह सदस्यीय समिति ने शुरू की
