महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा के अंतर्गत सबसे ज्यादा रोजगार दिलाने के मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिले ने वर्ष दो हजार चौबीस-पच्चीस में जून महीने तक उन्नीस लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था। जबकि, लक्ष्य से अधिक तीस लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने में सफलता हासिल की, जो आबंटित लक्ष्य से एक सौ उनसठ प्रतिशत ज्यादा है।
Site Admin | जून 26, 2024 7:46 अपराह्न
सबसे ज्यादा रोजगार दिलाने के मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया
