केरल में आज सबरीमाला के पहाड़ी तीर्थस्थल पर मकर विलक्कु उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु पोन्नमबालामेडु में मकरज्योति के दर्शन करेंगे। उत्सव में भगवान अय्यप्पा के आभूषण, थिरुवा भरणम के साथ जुलूस सहित कई अनुष्ठान होंगे।
हजारों तीर्थयात्री पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। सन्निधानम और मकरज्योति दर्शन स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और व्यस्त समय में तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज केवल 30 हजार तीर्थयात्रियों को वर्चुअल कतार के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।