सितम्बर 16, 2025 12:11 अपराह्न

printer

सबरीमला मंदिर में आज शाम से शुरू होगी मासिक पूजा-अर्चना, 21 सितम्बर को बंद होंगे कपाट

केरल के पथनमथिट्टा जिले में सबरीमला पहाड़ी स्‍थि‍त भगवान अयप्पा मंदिर आज शाम से मासिक पूजा-अर्चना के लिये खुल रहा है। पांच दिन की मासिक पूजा कल तड़के आरंभ होगी और 21 सितम्‍बर को मंदिर के कपाट बंद हो जायेंगे। इस बीच त्रावणकोर देवास्‍वम बोर्ड अपने प्‍लैटिनम जुबली समारोहों के अंतर्गत बीस सितम्‍बर को विश्‍व अयप्पा संगमम आयोजित करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला