जुलाई 20, 2025 6:14 अपराह्न

printer

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के पेट से 10.5 किग्रा से अधिक का ट्यूमर निकाल कर उसे नई जिंदगी दी

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने दुर्लभ कैंसर से पीड़ित महिला मरीज के पेट से साढ़े दस किलोग्राम से अधिक का ट्यूमर निकाल कर उसे नई जिंदगी दी है। सफदरजंग अस्पताल ने बताया कि यह विशाल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर पेट के पूरे हिस्से में फैल चुका था और यह छोटी आंत, बड़ी आंत, यूरिनरी ब्लैडर सहित पेट में कई महत्वपूर्ण अंगों के साथ चिपका हुआ था। अस्पताल ने बताया कि मरीज़ को आठ महीने से यह ट्यूमर था जिसके कारण उसे भूख नहीं लग रही थीं और उनका वजन कम होता जा रहा था।

इस सफलता पर सफदरजंग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर संदीप बंसल ने कहा कि यह सर्जिकल उपलब्धि उल्लेखनीय है और अस्पताल मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। अस्पताल ने बताया कि मरीज के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है।