सप्तसरोवर स्थित शदाणी दरबार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 233 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुअ विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगे। शदाणी दरबार के नौवें पीठाधीश्वर डॉ. संत युधिष्ठिर लाल ने बताया कि पाकिस्तान से हर साल श्रद्धालुओं का जत्था शदाणी दरबार आता है। पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में करीब 310 साल पहले वर्ष 1708 में शदाणी दरबार की स्थापना की गई थी। प्रतिवर्ष पाक से श्रद्धालुओं का जत्था सिंधू नदी का जल लेकर भारत भ्रमण के लिए आता है। पाकिस्तान से आने वाले श्रद्धालु गंगाजल में सिंधु नदी के जल को मिलाकर दोनों नदियों का मेल कराते हैं। अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए यह कार्य वर्ष 1976 में हुए इंडो-पाक समझौते के बाद से चल रहा है।
Site Admin | मई 5, 2024 6:55 अपराह्न
सप्तसरोवर स्थित शदाणी दरबार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 233 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा