मई 12, 2024 9:13 अपराह्न

printer

सपा ने आम चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आम चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पार्टी ने मिर्जापुर से रमेश बिंद को मैदान में उतारा है। पहले सपा ने मिर्जापुर सीट से राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था, लेकिन जब भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए तो अखिलेश ने उन्हें टिकट दे दिया। अब रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा।  इसके अलावा सपा ने सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है। दोनों सीटें बीजेपी ने गठबंधन के तहत अपना दल को दी हैं। इन सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला