अक्टूबर 9, 2024 8:46 अपराह्न

printer

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। सपा अध्यक्ष ने करहल सीट पर तेज प्रताप यादव को उतारा है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और कानपुर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा और मझवां सीट से ज्योति बिंद को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला