उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पार्टी ने मिर्जापुर से रमेश बिंद को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा ने इस सीट से राजेन्द्र बिंद को टिकट दिया था। लेकिन, भदोही से भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिंद के सपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। अब रमेश बिंद का मुकाबला, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल से होगा। इसके अलावा सपा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने यह दोनों सीटें गठबंधन सहयोगी अपना दल को दी हैं। इन दोनों सीटों पर एक जून को मतदान होगा।
Site Admin | मई 12, 2024 5:47 अपराह्न
सपा की नई सूची, मिर्जापुर से रमेश बिंद तो रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को टिकट
