यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा सनतनगर-रायपुर के बीच तीन फेरे के लिए दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह ट्रेन सनतनगर से रायपुर के लिए आज और सात तथा चौदह नवंबर को रवाना होगी।
वहीं, रायपुर से सनतनगर के लिए एक, आठ और पंद्रह नवंबर को चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर और सिकंदराबाद में रहेगा।