कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने वक्फ संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय को भारी लाभ होगा।
समाज कल्याण और आधिकारिता मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि यह विधेयक देश के सामान्य और निर्धन मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक था।
विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्ष ने विधेयक पर अपने विचार सदन में रखे हैं। उन्होंने सरकार पर नकारात्मक कदम उठाने का आरोप लगाया।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यह आस्था के व्यक्तिगत अधिकारों का हनन करता है।