मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 1:43 अपराह्न

printer

सत्तारूढ़ भाजपा के लिए देशभर में समर्थन की लहर तमिलनाडु से शुरू हो गई है-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए देशभर में समर्थन की लहर तमिलनाडु से शुरू हो गई है। उन्होंने कन्याकुमारी के अगस्त्येश्वरम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए 1991 की अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा को भी याद किया। श्री मोदी ने कहा कि लोग राष्ट्र के विकास में विश्वास करते हैं लेकिन विपक्ष विभाजनकारी राजनीति और भ्रष्टाचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। देश के विकास में बाधा बने विभिन्न घोटालों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल दलों ने कभी भी जनकल्‍याण की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की पहचान के प्रतीक के रूप में सेंगोल को संसद में स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 130 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान रेलवे के विकास के लिए आठ सौ करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे जबकि अब यह आवंटन 63 सौ करोड़ रुपये पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि उनकी सरकार ने मछुआरों के मुद्दे पर श्रीलंका सरकार के साथ कई बार बात की है और उन्हें श्रीलंकाई जेलों से रिहा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गए।