नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार – निसार के कल होने वाले प्रक्षेपण के लिए साढ़े 27 घंटे की उलटी गिनती आज दोपहर दो बजकर दस मिनट पर शुरू होगी। निसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो तथा अमरीका के राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन – नासा का पहला संयुक्त उपग्रह मिशन है।
निसार को कल आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम पांच बजकर चालीस मिनट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। यह जीएसएलवी – एफ 16 के माध्यम से अंतरिक्ष की तरफ रवाना होगा। ऐसा पहली बार है, जब किसी उपग्रह को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए जीएसएलवी रॉकेट का उपयोग किया जा रहा है। निसार मिशन विविध अंतरिक्ष मिशनों में सहायता प्रदान करने में इसरो की बढ़ती तकनीकी दक्षता को प्रदर्शित करता है।