अक्टूबर 16, 2024 9:16 पूर्वाह्न

printer

सतीश कुमार करुणाकरण और उन्नति हुड्डा आज डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में खेलेंगे

बैडमिंटन में भारत के सतीश कुमार करूणाकरण और उन्‍नति हुड्डा आज डेनमार्क के ओडेंसे में डेनमार्क ओपन स्‍पर्धा में खेलेंगे। दोपहर बाद करूणाकरण पुरूषों के सिंगल्‍स राउंड-32 में ताइवान के सू ली यांग के साथ खेलेंगे जबकि आज शाम को महिलाओं के सिंगल्‍स राउंड-32 में उन्‍नति हुड्डा का मुकाबला अमरीका की लॉरेन लाम से होगा।

 

महिला डबल्‍स के पहले राउंड में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचन्‍द की भारतीय जोड़ी का मुकाबला आज दोपहर बाद मलेशिया की थि‍नाह मुरलीधरन और पर्ली तान से होगा। मिक्सड डबल्‍स में एन सिक्‍की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी आज कनाडा के केविन ली और एडवर्ड झांग की जोड़ी के साथ खेलेगी।

 

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिन्‍धु अपनी प्रतिद्वंदी चीनी ताइपेई की पाई यू पो को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। पाई यू पो ने चोट के कारण मैच को छोड़ने का निर्णय लिया। जब पाई यू पो ने मैच छोड़ा तब सिन्‍धु 21-8, 13-7 से बढ़त बनाई हुई थी।