सतर्कता विभाग ने परिवहन विभाग, रुड़की में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक को उनके कार्यालय से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुड़की आते हैं, जिस पर परिवहन विभाग रूड़की में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक ने प्रति ट्रक अवैध रुप से ढाई हजार रुपए हर महीने के हिसाब से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। गिरफ्तार आरोपी से सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपित के आवास की तलाशी के साथ उसकी चल अचल संपत्तियों की पड़ताल की जा रही है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 12:40 अपराह्न
सतर्कता विभाग ने रुड़की में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया
