मई 23, 2024 2:57 अपराह्न

printer

सतना कलेक्टर ने जिले के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाएं उपल्ब्ध कराने के दिए निर्देश

सतना कलेक्टर ने जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त और उचित मूल्य पर उर्वरकबीज एवं कीटनाशक दवाएं सुगमता से उपल्ब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठित किया है। यह निरीक्षण दल उर्वरकबीज एवं दवाओं की कालाबाजारी और जमाखोरी को नियंत्रित करने जिले की सहकारी एवं निजी आदान विक्रेताओं के विक्रय और भंडारण प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण दल यह सुनिश्चित करेगा कि डीएपी एवं यूरिया उर्वरक के साथ उर्वरक कंपनी के अन्य उत्पादों की टैगिंग उर्वरक विक्रेताओं नहीं की जाए। अनियमितता पाये जाने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।