मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 12:07 अपराह्न

printer

आशीष बुटेल ने चंदपुर में सुनी जनसमस्याएं, सड़क मरम्मत के लिए 7 लाख और समुदाय भवन निर्माण के लिए 3 लाख देने का किया ऐलान

मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास, आशीष बुटेल ने वीरवार को ग्राम पंचायत चंदपुर के गांव बगीची में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र लोगों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने विशेष प्राथमिकता रखी है।
   
 
 
उन्होंने कहा कि जन सहयोग से विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान दी जा रही है। उन्होंने बगीची गांव के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान किया और आश्वस्त किया कि यहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने मुख्य सड़क से गांव बगीची तक सड़क की मरम्मत, सुरक्षा दीवार इत्यादि लगाने के लिए 7 लाख रुपए और सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। 
 
 
 
उन्होंने कहा कि विधायक निधि से चंदपुर की रोड पर दो पुलियों के निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा की यहां पर गाड़ियों को मोड़ने के लिए अड्डे का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों की सभी जायज मांगों को पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया।
   
 
 
सीपीएस ने जखणी माता महिला मंडल और धौलाधार सनराइज युवा क्लब को 20- 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर चंदपुर ग्राम पंचायत प्रधान कमला देवी, युवक मंडल प्रधान मेहर डोगरा, करन सरीन, मणी राम कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।