जुलाई 16, 2025 1:51 अपराह्न

printer

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा- देश के पिछड़े इलाकों में राजमार्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि सरकार देश के पिछड़े इलाकों में राजमार्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने आज तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के एक महत्वाकांक्षी ब्लॉक तिरयानी का दौरा किया। स्थानीय आदिवासियों से बातचीत करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आदिवासियों से सरकार द्वारा लागू किए जा रहे कल्याणकारी और विकास कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

श्री हर्ष मल्होत्रा ने इस अवसर पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा किया।