नवम्बर 26, 2025 9:43 अपराह्न

printer

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुजरात में शामलाजी-मोटा चिलोदा खंड की प्रगति का निरीक्षण किया

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज गुजरात में हिम्मत नगर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 48 के छह लेन वाले शामलाजी-मोटा चिलोदा खंड की प्रगति का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे। यह राजमार्ग गुजरात और राजस्थान को जोड़ने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का एक महत्वपूर्ण खंड है। श्री गडकरी ने प्रमुख बुनियादी ढाँचे के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कार्यान्वयन की गुणवत्ता, सुरक्षा और गति की भी समीक्षा की। तीन सड़क ओवरब्रिज को छोड़कर, राजमार्ग पर सभी बुनियादी ढाँचे मार्च 2026 तक पूरे होने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला